महिला और बाल विकास मंत्री कृष्णा तीरथ जी को
भी पसंद आईं अक्षिता की बातें..
14 नवम्बर को विज्ञानं भवन, नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में मुझे आर्ट
और ब्लागिंग हेतु राष्ट्रीय बाल पुरस्कार -2011 से पुरस्कृत किया गया.
कृष्णा तीरथ आंटी (मंत्री) जी ने मुझसे पूछा कि आप क्या करती हो, तो
मैंने बताया कि प्यारी-प्यारी ड्राइंग बनाती हूँ और मेरा एक ब्लॉग भी है.
आंटी जी तो बहुत खुश हुईं और मुझे खूब स्नेह दिया, प्यार किया.
आखिर पुरस्कार पाने वालों में मैं ही तो सबसे कम उम्र की थी.
और ब्लागिंग हेतु राष्ट्रीय बाल पुरस्कार -2011 से पुरस्कृत किया गया.
कृष्णा तीरथ आंटी (मंत्री) जी ने मुझसे पूछा कि आप क्या करती हो, तो
मैंने बताया कि प्यारी-प्यारी ड्राइंग बनाती हूँ और मेरा एक ब्लॉग भी है.
आंटी जी तो बहुत खुश हुईं और मुझे खूब स्नेह दिया, प्यार किया.
आखिर पुरस्कार पाने वालों में मैं ही तो सबसे कम उम्र की थी.