Thursday 24 March 2011

Happy birthday pakhi by Deendayal Sharma

बधाई
 जन्मदिन की तुम्हें बधाई
सबकी राज दुलारी,
पाखी तुम हो कितनी मोहक,
लगती सबको प्यारी..

आकांक्षा - के. के. की बिटिया,
तन्वी की हो बहना ,
जो मांगो मिल जाता तुमको,
माने सारे कहना.

आज कटेगा केक गज़ब का,
पाखी के घर प्यारा..
अलग थलग होगा ये सबसे,
होगा बिल्कुल न्यारा...

नाम करो जग में तुम रोशन,
भारत की बनो ढाल..
शुभकामनायें देते हैं..
जियो हजारों साल..

8 comments:

  1. दीनदयाल जी, आपने तो पाखी के लिए बड़ा प्यारा सा गीत लिखा...अच्छा लगा पढ़कर.

    ReplyDelete
  2. सबकी प्यारी सी नन्हीं परी अक्षिता (पाखी) के जन्मदिन पर ढेरों मुबारकवाद और प्यार. पाखी यूँ ही जीवन में सबका मन हरती रहे.

    ReplyDelete
  3. ब्लॉग-परी अक्षिता(पाखी) के पाँचवें जन्मदिन पर हम सबकी शुभकामनायें और प्यार.

    ReplyDelete
  4. शर्मा जी, आपकी बाल-कविता प्यारी लगी. पाखी के जन्मदिन पर मेरी कविता यहाँ पढ़ें-

    पाखी लगती सबसे प्यारी.
    सबकी है वो राजदुलारी.
    आज उसका जन्मदिन आया.
    यह देख है मन हर्षाया.

    पाखी जियो हजारों साल.
    मस्ती करो और धमाल.
    यूँ ही खूब कमाओ नाम.
    जन्मदिन पर यही पैगाम.


    http://srbharti.blogspot.com/

    http://yuva-jagat.blogspot.com/

    ReplyDelete
  5. नाम करो जग में तुम रोशन,
    भारत की बनो ढाल..
    शुभकामनायें देते हैं..
    जियो हजारों साल..
    ...बेहतरीन गीत...बधाई.

    ReplyDelete
  6. पाखी को जन्मदिन की असीम बधाइयाँ.

    ReplyDelete
  7. दीनदयाल अंकल जी, मेरे जन्मदिन पर विश करने हेतु आपका यह उपहार मुझे बहुत पसंद आया. इसके लिए आपको ढेर सारा प्यार और आभार. आप तो बहुत प्यारी-न्यारी सी कविता लिखते हैं...

    ReplyDelete
  8. मेरे जन्मदिन पर आप सभी की शुभकामनाओं और प्यार के लिए बहुत सारा प्यार और आभार !!

    ReplyDelete

हिन्दी में लिखिए