जन्मदिन की तुम्हें बधाई
सबकी राज दुलारी,
पाखी तुम हो कितनी मोहक,
लगती सबको प्यारी..
आकांक्षा - के. के. की बिटिया,
तन्वी की हो बहना ,
जो मांगो मिल जाता तुमको,
माने सारे कहना.
आज कटेगा केक गज़ब का,
पाखी के घर प्यारा..
अलग थलग होगा ये सबसे,
होगा बिल्कुल न्यारा...
नाम करो जग में तुम रोशन,
भारत की बनो ढाल..
शुभकामनायें देते हैं..
जियो हजारों साल..
सबकी राज दुलारी,
पाखी तुम हो कितनी मोहक,
लगती सबको प्यारी..
आकांक्षा - के. के. की बिटिया,
तन्वी की हो बहना ,
जो मांगो मिल जाता तुमको,
माने सारे कहना.
आज कटेगा केक गज़ब का,
पाखी के घर प्यारा..
अलग थलग होगा ये सबसे,
होगा बिल्कुल न्यारा...
नाम करो जग में तुम रोशन,
भारत की बनो ढाल..
शुभकामनायें देते हैं..
जियो हजारों साल..
दीनदयाल जी, आपने तो पाखी के लिए बड़ा प्यारा सा गीत लिखा...अच्छा लगा पढ़कर.
ReplyDeleteसबकी प्यारी सी नन्हीं परी अक्षिता (पाखी) के जन्मदिन पर ढेरों मुबारकवाद और प्यार. पाखी यूँ ही जीवन में सबका मन हरती रहे.
ReplyDeleteब्लॉग-परी अक्षिता(पाखी) के पाँचवें जन्मदिन पर हम सबकी शुभकामनायें और प्यार.
ReplyDeleteशर्मा जी, आपकी बाल-कविता प्यारी लगी. पाखी के जन्मदिन पर मेरी कविता यहाँ पढ़ें-
ReplyDeleteपाखी लगती सबसे प्यारी.
सबकी है वो राजदुलारी.
आज उसका जन्मदिन आया.
यह देख है मन हर्षाया.
पाखी जियो हजारों साल.
मस्ती करो और धमाल.
यूँ ही खूब कमाओ नाम.
जन्मदिन पर यही पैगाम.
http://srbharti.blogspot.com/
http://yuva-jagat.blogspot.com/
नाम करो जग में तुम रोशन,
ReplyDeleteभारत की बनो ढाल..
शुभकामनायें देते हैं..
जियो हजारों साल..
...बेहतरीन गीत...बधाई.
पाखी को जन्मदिन की असीम बधाइयाँ.
ReplyDeleteदीनदयाल अंकल जी, मेरे जन्मदिन पर विश करने हेतु आपका यह उपहार मुझे बहुत पसंद आया. इसके लिए आपको ढेर सारा प्यार और आभार. आप तो बहुत प्यारी-न्यारी सी कविता लिखते हैं...
ReplyDeleteमेरे जन्मदिन पर आप सभी की शुभकामनाओं और प्यार के लिए बहुत सारा प्यार और आभार !!
ReplyDelete