Thursday, 31 March 2011

अक्कड़-बक्कड़ / दीनदयाल शर्मा

अक्कड़-बक्कड़
 अक्कड़-बक्कड़ बोकरी
बाबाजी की टोकरी ।

टोकरी से निकला बंदर
बंदर ने मारी किलकारी
किलकारी से हो गया शोर
शोर मचाते आ गए बच्चे
बच्चे सारे मन के कच्चे

कच्चे-कच्चे खा गए आम
आम के आम गुठली के दाम
दाम बढ़े हो गई महंगाई
महंगाई में पड़े न पार
पार करें हम कैसे नदिया
नदिया में नैया बेकार

बेकार भी हो गई पेटी
पेटी में ना पड़ते वोट
वोट मशीनों में है बटन
बटन दबाओ पड़ गए वोट
वोट से बन गए सारे नेता
नेता भी लगते अभिनेता

अभिनेता है मंच पे सारे
सारे मिलकर दिखाते खेल
खेल देखते हैं हम लोग
लोग करें सब अपनी-अपनी
अपनी डफली अपना राग

राग अलापें अजब-गजब हम
हम रहते नहीं रलमिल सारे
सारे मिलकर हो जाएँ एक
एक-एक मिल बनेंगे ताकत
ताकत सफलता लाएगी
लाएगी खुशियाँ हर घर-घर
घर-घर दीप जलाएगी ।


Monday, 28 March 2011

अकड़ / दीनदयाल शर्मा

अकड़
अकड़-अकड़ कर
क्यों चलते हो
चूहे चिंटूराम,
ग़र बिल्ली ने
देख लिया तो
करेगी काम तमाम,

चूहा मुक्का तान कर बोला
नहीं डरूंगा दादी
मेरी भी अब हो गई है
इक बिल्ली से शादी।

Friday, 25 March 2011

जन्मदिन मुबारक पाखी / दीनदयाल शर्मा

जन्मदिन मुबारक

पांच बरस की हो गई पाखी,
सुन लो मेरी बात...
मम्मी से कुछ काम सीख लो,
जीवन की सौगात...

थोड़ा तन्वी को खिलाना..
सीखो घर को सजाना..
खूब हँसना - हँसाना..
सीखो रूठों को मनाना..

कभी ड्राइंग बनाना..
कभी रंगोली सजाना..
कभी पापा जी पर बैठ कर
घोड़ा दौड़ाना..

खूब पढ़ कर अव्वल आना..
विद्या पूँजी को बढ़ाना..
नाम जग में कमाना...
फिर ज़माना दीवाना..

जन्मदिन हो मुबारक..
तुम जिओ हजारों साल..
दुआएं सबकी साथ तुम्हारे..
तुम भारत की हो भाल....

- दीनदयाल शर्मा. बाल साहित्यकार..
हनुमानगढ़ जं. , राजस्थान...

deendayalsharma.blogspot.com
taabardunia.blogspot.com
ddji.blogspot.com
taabartoli.blogspot.com

Thursday, 24 March 2011

Happy birthday pakhi by Deendayal Sharma

बधाई
 जन्मदिन की तुम्हें बधाई
सबकी राज दुलारी,
पाखी तुम हो कितनी मोहक,
लगती सबको प्यारी..

आकांक्षा - के. के. की बिटिया,
तन्वी की हो बहना ,
जो मांगो मिल जाता तुमको,
माने सारे कहना.

आज कटेगा केक गज़ब का,
पाखी के घर प्यारा..
अलग थलग होगा ये सबसे,
होगा बिल्कुल न्यारा...

नाम करो जग में तुम रोशन,
भारत की बनो ढाल..
शुभकामनायें देते हैं..
जियो हजारों साल..

हिन्दी में लिखिए