Sunday 26 June 2011

Deendayal Sharma & Dr. Madan Gopal Laddha

 Hindi Rajasthani Children writer Deendayal Sharma 
& Anuwadak, Samikshak, Rajasthani Kavi Dr. Madan Gopal Laddha "Taabar Toli"Niwas par Antrang kshan
Date 27 June 2011

Monday 20 June 2011

इधर-उधर / दीनदयाल शर्मा

इधर-उधर / दीनदयाल शर्मा

इधर-उधर क्या देख रहो हो।
आओ मिलकर काम करें हम।।

बात-बात पर झगड़ रहे हो।
आओ मिलकर काम करें हम।।

झगड़ा बढिय़ा बात नहीं है।
आओ मिलकर काम करें हम।।

काम से कभी न कतराएँ हम।
आओ मिलकर काम करें हम।।

काम होगा, नाम भी होगा।
आओ मिलकर काम करें हम।।

Sunday 19 June 2011

बारिश का मौसम / दीनदयाल शर्मा





बारिश का मौसम 

बारिश का मौसम है आया ।
हम बच्चों के मन को भाया ।।

'छु' हो गई गरमी सारी ।
मारें हम मिलकर किलकारी ।।

काग़ज़ की हम नाव चलाएँ ।
छप-छप नाचें और नचाएँ ।।

मज़ा आ गया तगड़ा भारी ।
आँखों में आ गई खुमारी ।।

गरम पकौड़ी मिलकर खाएँ ।
चना चबीना खूब चबाएँ ।।

गरम चाय की चुस्की प्यारी ।
मिट गई मन की ख़ुश्की सारी ।।

बारिश का हम लुत्फ़ उठाएँ ।
सब मिलकर बच्चे बन जाएँ ।।




हिन्दी में लिखिए